Services In Politics (राजनैतिक संगठन में सेवायें)

courses

विधायक के रूप में सेवा

वर्ष 1969 से 1991 तक (निरन्तर 22 वर्षो तक) सदस्य विधान सभा उ0प्र0 के रूप में पौड़ी एवं कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व।

केबिनेट मंत्री उ0प्र0 के रूप में सेवा

वर्ष 1977 से 1980 के मध्य उ0प्र0 सरकार में उच्च शिक्षा एवं पर्वतीय विकास कैबिनेट मंत्री पद पर।

सभापति/सदस्य

उ0प्र0 विधानसभा में सभापति आश्वासन समिति के अतिरिक्त विधानसभा की लोक लेखा समिति, शिक्षा समिति, प्राक्कलन समिति, पर्वतीय विकास आदि 20 से अधिक समितियों में समय-समय पर सदस्य तथा अध्यक्ष।

courses

उपाध्यक्ष हिन्दी संस्थान उ0प्र0के रूप में सेवा

उ0प्र0 हिन्दी संस्थान के उपाध्यक्ष पर पर रहकर कार्यकलापों का क्रियान्वयन एवं कार्य निरीक्षण, परीक्षण, पुस्तक चयन एवं प्रकाशन (1977-80)

उपाध्यक्ष उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी के रूप में सेवा

संगीत नाटक अकादमी उ0प्र0 में उपाध्यक्ष पद का निर्वाहन किया तथा अकादमी में नाट्य, गढ़वाल एवं कुमाऊँ के गीत, संगीत एवं लोक संस्कृति कार्यो का प्रभार। संगीत नाटक अकादमी द्वारा प्रकाशित ’चन्दन चैक’ पत्रिका में लेखन एवं सम्पादन सहयोग (1996-1999)

सदस्य

• उ0प्र0 परिसीमन कमेटी सदस्य (सह-सदस्य) (1972-1974) सदस्य, कार्यकारिणी, हिन्दुस्तानी अकादमी, इलाहाबाद।
• सदस्य - एक्ज्यूक्यूटिव कमेटी रेडक्रास सोसाइटी आॅफ इण्डिया, उ0प्र0।
• पूर्व सदस्य, हिन्दी सलाहकार समिति, संचार विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली।